श्रीमाधोपुर में पीपल पेड़ की छंटाई पर विवाद:युवक के सिर पर रॉड से किया हमला, कार में की तोड़-फोड़
श्रीमाधोपुर में पीपल पेड़ की छंटाई पर विवाद:युवक के सिर पर रॉड से किया हमला, कार में की तोड़-फोड़

श्रीमाधोपुर : सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में एक युवक के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ युवक गाड़ी में तोड़फोड़ कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि गंगा सीमेंट वाली गली में पांच से सात लोगों ने मयंक कुमावत (27) के सिर पर रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद मयंक को श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। परिवादी हंसराज कुमावत ने मऊ निवासी सुरेंद्र जाखड़ और 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित ने दी थाने में रिपोर्ट
थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया-मामले में परिवादी हंसराज कुमावत निवासी कचियागढ़ ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह अपने मकान में लगे पीपल के पेड़ की छंटाई कर रहे थे और डालियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल रहे थे। इस दौरान दो गली छोड़कर रहने वाला सुरेंद्र और उसके साथ 8-10 लोगों ने गाली गलौज के साथ लोहे की रॉड, लाठी और पत्थर से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चौमूं से उनका बेटा मयंक और छोटा भाई अर्जुन गाड़ी से वहां पहुंचे।
रुपए और मोबाइल लेकर फरार
आरोपी सुरेंद्र और उनके साथ अन्य साथियों ने उससे, अर्जुन और मयंक तीनों से मारपीट की। मयंक के सिर पर रॉड से हमला किया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी अर्जुन की गाड़ी में चाबी और कार में रखे लाख रुपए और हंसराज का मोबाइल छीनकर भी फरार हो गए।