बाय में सेवा पूर्व पखवाड़ा सेवा शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
बाय में सेवा पूर्व पखवाड़ा सेवा शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ (बाय) : बाय ग्राम पंचायत में सेवा पूर्व पखवाड़ा सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान सुंडा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँच सके।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएँ प्राप्त कीं। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया।
शिविर में बाय सरपंच तारा देवी पुनिया, नायब तहसीलदार ब्रजलाल मीणा, विकास अधिकारी कमल सांखला, सहायक विकास अधिकारी देवीदत्त शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस शिविर के आयोजन से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी और प्रशासनिक सेवाएँ सीधे उनके द्वार तक पहुँचीं।