चंवरा के ग्रामीण सेवा शिविर में बांटे प्रमाण पत्र
चंवरा के ग्रामीण सेवा शिविर में बांटे प्रमाण पत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत चंवरा ग्राम पंचायत में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नोडल अधिकारी सुमन सोनल ,नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार कुड़ी, अतिरिक्त विकास अधिकारी पूर्णा राम मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी रवि कुमार मीणा, प्रगति प्रसार अधिकारी कमलेश कुमार,ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी राकेश गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय कुमावत,सुनिल सिंह शेखावत, कनिष्ठ सहायक गोविन्द राम, गिरदावर सुनिता, पटवारी ओम सिंह सैनी, सरपंच धर्मराज सैनी, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. निशा गुर्जर, पशुपालन विभाग से डाॅ धर्मेन्द्र कुमार कनवाड़िया, उर्जा विभाग से जेईएन मुकेश जाखड़, कृषि विभाग से रघुवीर सिंह यादव, सामाजिक न्याय विभाग से सुनिता ढाका, महिला एवं बाल विकास विभाग से दिव्या शर्मा, जलदाय विभाग से कजोड़मल सैनी, आयुर्वेद विभाग से डाॅ दिनेश बुगालिया सहित अधिकारी व कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने अपने विभागों के सेवा कार्यों की जानकारी दी एवं शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया। शिविर में नोडल अधिकारी सुमन सोनल द्वारा पट्टा वितरण, ममता कार्ड,मंगला पशु बीमा कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। सरपंच धर्मराज सैनी ने दिनभर शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करवाने में व्यस्त रहे तथा सैकड़ों ग्रामीण ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया ।