[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनूठे भक्त, अनूठी भक्ति : बच्चों की आस्था ने पूरे मोहल्ले को बना दिया भक्ति स्थल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अनूठे भक्त, अनूठी भक्ति : बच्चों की आस्था ने पूरे मोहल्ले को बना दिया भक्ति स्थल

अनूठे भक्त, अनूठी भक्ति : बच्चों की आस्था ने पूरे मोहल्ले को बना दिया भक्ति स्थल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नगर के खटीकन मोहल्ले में इस बार नवरात्र उत्सव की तस्वीर कुछ खास और प्रेरणादायक रही। यहां छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मासूम भक्ति और सच्ची श्रद्धा से ऐसा उदाहरण पेश किया कि पूरा मोहल्ला उनके पीछे-पीछे चल पड़ा।

बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे इकट्ठा किए और फिर उसी पैसे से कुम्हारों के घर से चिकनी मिट्टी लाकर मां दुर्गा व गणेश जी की छोटी मूर्तियां स्वयं बनाई। मूर्तियां बनाने में आर्यन चावला, कुणाल खींची, अरुण चावला और प्रिंस चावला ने करीब 15 दिन का समय लगाकर अद्भुत कला और श्रद्धा का परिचय दिया। पूजा के लिए बच्चों ने पुराने कटे-फटे सीमेंट के बैग और लकड़ियां इकट्ठी कीं, ₹20 का सरसों तेल खरीदा और इसी के साथ कर दी नवरात्र स्थापना।

इन मासूमों की आस्था का वीडियो उनमें से एक बच्चे ने बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और नगरभर में बच्चों की भक्ति की चर्चा होने लगी। जब मोहल्ले के लोगों ने इस पूरे आयोजन को देखा तो वे भी इसमें शामिल हो गए।

आज हालात यह हैं कि नवरात्र का यह उत्सव अब पूरे मोहल्ले का सामूहिक उत्सव बन चुका है। सुबह-शाम की आरती बच्चों द्वारा की जा रही है। महिलाएं मंगल गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना रही हैं। मोहल्ले के सभी लोगों ने मिलकर सुविधाओं का प्रबंध किया-जैसे टेंट लगाना, माइक सेट लगाना और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं।

स्थानीय सहयोग
इस उत्सव में सहयोग करने वालों में राकेश दायमा, सुनील खटीक, श्याम सुंदर, सचिन चौहान, देवराज सामरिया, नानू सामरिया, नरेश चावला, देवेंद्र चावला, रामावतार असवाल, विनोद, धोनी चावला, करन सामरिया, कार्तिक सांखला, प्रेम सामरिया, रोहित चावला, ज्यांश नागौरा सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा।

मोहल्लेवासियों ने बच्चों की भक्ति देखकर कहा
“अब मोहल्ले का यह पंडाल किसी से छोटा नहीं रहेगा, यहां हर सुविधा दूसरे पंडालों से भी बेहतर मिलेगी।”

नवरात्रि उत्सव के इस अनूठे आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भक्ति और आस्था उम्र की मोहताज नहीं होती। जब बच्चों का मन भक्ति में रम जाए तो पूरा समाज श्रद्धा में झुक जाता है।

Related Articles