[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीवरेज चैंबर में काम करते वक्त जान पर बनी:20 फीट नीचे काम कर रहे तीन मजदूर तेज पानी के बहाव से बचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

सीवरेज चैंबर में काम करते वक्त जान पर बनी:20 फीट नीचे काम कर रहे तीन मजदूर तेज पानी के बहाव से बचे

सीवरेज चैंबर में काम करते वक्त जान पर बनी:20 फीट नीचे काम कर रहे तीन मजदूर तेज पानी के बहाव से बचे

फतेहपुर : फतेहपुर के मोहल्ला लोहारन में सीवरेज लाइन की मरम्मत के दौरान तीन मजदूरों की जान पर बन आई। सरस्वती कॉलेज के पास स्थित सीवरेज की मुख्य लाइन का 50 मीटर हिस्सा पिछले 4 महीने से खराब पड़ा था। सीवरेज विभाग द्वारा एक चैंबर से दूसरे चैंबर में गंदगी स्थानांतरित करने का काम किया जा रहा था। 6 मीटर गहरी और 50 मीटर लंबी खराब लाइन को बदलने का काम पिछले 15 दिनों से चल रहा था। गुरुवार को जमीन के 20 फीट नीचे तीन मजदूर पाइप डालने का काम कर रहे थे।

इसी दौरान आगे के चैंबर से सीवरेज का पानी अचानक तेज गति से मजदूरों की तरफ बहने लगा। मजदूरों ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए।

वार्ड पार्षद रामस्वरूप गढ़वाल के अनुसार, 5 महीने पहले सीवरेज के 50 मीटर नाले में रुकावट के कारण कई क्षेत्रों में चैंबर से पानी निकालने की समस्या आई थी। इसके लिए नई पाइप डालने का टेंडर किया गया था। सीवरेज कंपनी के अधिकारी ठेकेदारों का उचित निरीक्षण नहीं कर रहे हैं, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

Related Articles