कांग्रेस का वोट चोरी के विरोध में अभियान:रामगढ़ शेखावाटी में हस्ताक्षर अभियान शुरू, 15 अक्टूबर तक चलेगा
कांग्रेस का वोट चोरी के विरोध में अभियान:रामगढ़ शेखावाटी में हस्ताक्षर अभियान शुरू, 15 अक्टूबर तक चलेगा

फतेहपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को रामगढ़ में वोट चोरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में चलाया जा रहा है।
रामगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन दाधीच ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधानसभा के प्रदेश प्रभारी रियाज खान मुख्य अतिथि रहे। जिला महासचिव और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कुलदीप ढाका भी मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी इस अभियान को 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक ले जाएगी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष एड. दुदाराम चौहला, नगर अध्यक्ष पवन सैनी और जावेद सैयद शामिल हुए। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश झाझड़ा भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इनमें मदन सैनी, नौरंग चौहान, रूमान कुरैशी, अब्बास, जब्बार चेजारा, हारून चेजारा, सुरेंद्र सिंह और बाबूलाल चौहान प्रमुख थे। साथ ही जावेद, जाकिर भाटी, मकसूद भाटी, अमित मोर्या, नरेंद्र चौहान, प्रमोद सैनी, देवी सिंह और रामप्रसाद सैनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।