साइबर अपराध में चूरू पुलिस का एक्शन:117 संदिग्ध खातों में से 5 के खिलाफ केस, 3.5 करोड़ का फ्रॉड लेनदेन मिला
साइबर अपराध में चूरू पुलिस का एक्शन:117 संदिग्ध खातों में से 5 के खिलाफ केस, 3.5 करोड़ का फ्रॉड लेनदेन मिला

चूरू : चूरू में साइबर अपराध के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध बैंक खातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में 117 संदिग्ध बैंक खातों की पहचान की है।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार, पांच प्रमुख खातों में करोड़ों रुपए का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है। ग्लोबल ग्रीन अर्थ के खाते में 72.56 लाख, लक्ष्य फॉर्म हाउस में 52.82 लाख और भोलेनाथ फॉर्म हाउस में 1.22 करोड़ रुपए का लेनदेन मिला है। आईक्यू एंटरप्राइजेज के खाते में 48.58 लाख और शाहरुख पुत्र अब्दुल रहमान के खाते में 54.86 लाख रुपए का फ्रॉड लेनदेन पाया गया है।
जांच में सामने आया है कि खाताधारकों और उनके सहयोगियों ने ऑनलाइन ठगी का षड्यंत्र रचा। इन खातों का उपयोग साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया। पुलिस ने पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी। अभियान के तहत चिह्नित सभी संदिग्ध खातों की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।