सरदारशहर में राजस्थान शिक्षक संघ का सीबीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन:पीडी हेड और अधिशेष शिक्षकों के वेतन का मामला, मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
सरदारशहर में राजस्थान शिक्षक संघ का सीबीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन:पीडी हेड और अधिशेष शिक्षकों के वेतन का मामला, मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने सरदारशहर में सीबीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। तहसील मंत्री गजानंद मेघवाल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। जिला अध्यक्ष विजय पोटलिया ने बताया- पीडी हेड के शिक्षकों, अधिशेष शिक्षकों और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की वेतन व्यवस्था का मुद्दा लंबे समय से लंबित है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार कार्यालय को निवेदन किया गया है। लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।
जिला कार्यकारिणी के सदस्यों गौरीशंकर सियाग, गौरीशंकर बाना, अमरचंद और हेतराम चाहर ने शिक्षकों की वाजिब मांगों के समाधान पर जोर दिया। प्रदर्शन में पवन महर्षि, ताराचंद सारण, उमेद सिंह, भीमराज पाटोदिया, रामलाल मुंड, दुलाराम सारण, रामकुमार बांगड़वा, राकेश प्रजापत, रामनिवास सारण, लालचंद बेरड और शिक्षाकर्मी विमला सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।