झुग्गी बस्ती में बुनियादी सुविधाओं की मांग:सादुलपुर के वार्ड 14 में महिलाओं का प्रदर्शन, नेताओं की फोटो राजनीति पर नाराजगी
झुग्गी बस्ती में बुनियादी सुविधाओं की मांग:सादुलपुर के वार्ड 14 में महिलाओं का प्रदर्शन, नेताओं की फोटो राजनीति पर नाराजगी
सादुलपुर : सादुलपुर के वार्ड 14 स्थित गरीब बस्ती के लोगों ने गुरुवार को राहत कैंप में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि कैंप में केवल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। बस्ती की महिलाओं ने युवा नेताओं पर फोटो खिंचवाने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना किसी पद के ये नेता अधिकारियों के पास क्यों बैठे हैं। महिलाओं का कहना था कि उनके काम अधूरे रह जाते हैं, जबकि नेता फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहते हैं।
पूर्व चेयरमैन जगदीश बैरासरिया और एडवोकेट गायत्री पुनिया ने बस्तीवासियों के आंदोलन का समर्थन किया। विरोध के दौरान कई महिलाएं कैंप के सामने धरने पर बैठ गईं और पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने बताया कि वे सालों से एक प्लास्टिक शीट के नीचे जीवन बिता रही हैं। उनके वोट वार्ड 14 में हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पालिका ईओ राकेश अरोड़ा और भाजपा नेता महावीर पुनिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बस्ती की जमीन का जल्द कन्वर्जन कर बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए हस्तक्षेप नहीं किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930672

