[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

85 साल की महिला को पीटा, बंधक बनाया:आंख में दवा डालकर घर में की लूटपाट, ज्वेलरी सहित 15 लाख का सामान ले गए बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

85 साल की महिला को पीटा, बंधक बनाया:आंख में दवा डालकर घर में की लूटपाट, ज्वेलरी सहित 15 लाख का सामान ले गए बदमाश

85 साल की महिला को पीटा, बंधक बनाया:आंख में दवा डालकर घर में की लूटपाट, ज्वेलरी सहित 15 लाख का सामान ले गए बदमाश

चूरू : घर में घुसे 4 बदमाशों ने 85 साल की महिला को बंधक बनाकर पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। बदमाशों ने साड़ी से बांधकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया और घर में लूटपाट की। उनकी आंखों में दवाई डालकर सोने की चूड़ियां, चेन और झुमके उतार लिए। बदमाश सोने-चांदी के गहने और 3 लाख रुपए कैश सहित 15 लाख का सामान ले गए। घटना चूरू के कोतवाली थाना इलाके की बुधवार रात 11 बजे की है।

चूरू में देर रात घर में घुसे बदमाश सोने-चांदी के गहने और नकदी ले गए। घर में बिखरा हुआ सामान।
चूरू में देर रात घर में घुसे बदमाश सोने-चांदी के गहने और नकदी ले गए। घर में बिखरा हुआ सामान।

गेट बंद कर रही थी तो घर में घुसे बदमाश

कोतवाली थाने के ASI लक्ष्मण सिंह के अनुसार, वार्ड 23 निवासी भगवती सोनी (85) ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने पुश्तैनी मकान में अकेली रहती हूं। रात 11 बजे मकान का गेट बंद करके सोने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान चार लड़के घर के अंदर आ गए। चारों लड़के साड़ी लेकर आए और साड़ी से मुझे बांध दिया।

मैंने आवाज लगाने का प्रयास किया तो मुझे कहा- अगर हल्ला (शोर) किया तो जान से मार देंगे। इसके बाद एक लड़के ने मेरे सिर पर मारा। मेरे साथ चारों लड़कों ने मारपीट की और मुझे बांधकर पूजा घर में पटक दिया। एक लड़के ने मेरी आंख में दवाई डाली। मेरे गले से सोने की दो चेन, मेरे हाथों की चार चूड़ी, कानों के झुमके, पैरों की पायजेब सब निकाल लिए। इसके बाद कमरों के ताले तोड़कर अलमारी और बक्सों में रखा सामान व रुपए निकाल कर ले गए।

वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

बदमाशों के जाने के बाद चिल्लाई तो पहुंचे पड़ोसी

बदमाशों के जाने के बाद भगवती सोनी चिल्लाईं। इससे पड़ोसी जाग गए। पड़ोसियों ने उनके छोटे बेटे वेदप्रकाश सोनी को सूचना दी। वहीं, पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

ASI लक्ष्मण सिंह के अनुसार, भगवती सोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घर से 3 लाख रुपए नकद और गहने सहित कुल 15 लाख रुपए का सामान चोरी होने की बात सामने आई है।

3 बेटे, फिर भी अकेली रहती है बुजुर्ग

महिला के तीन बेटे हैं। इनमें एक बेटा परिवार सहित जयपुर और दूसरा सीकर में रहता है। वहीं, एक बेटा चूरू में ही दूसरे मोहल्ले में रहता है। बुजुर्ग महिला पुश्तैनी घर में अकेली रहती है।

Related Articles