मंड्रेला में 45 लाख के सीवरेज कार्य का शिलान्यास:30 साल पुरानी परेशानी खत्म, जल निकासी की समस्या होगी दूर
मंड्रेला में 45 लाख के सीवरेज कार्य का शिलान्यास:30 साल पुरानी परेशानी खत्म, जल निकासी की समस्या होगी दूर

मंड्रेला : मंड्रेला के वार्ड 18 और 19 में तीन दशकों से चली आ रही जल निकासी की समस्या अब खत्म होने वाली है। बुधवार को 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीवरेज कार्य का शिलान्यास किया गया। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भूमि दानदाता भामाशाह विनोद सोनी और ईओ सन्नी भांबू भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस क्षेत्र में बरसात के दिनों में घरों और गलियों में जलभराव की स्थिति बन जाती थी। इससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी इस समस्या से प्रभावित थे।
नगरपालिका चेयरमैन शेखावत ने कहा कि कस्बे का संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है। सीवरेज लाइन बिछने से वार्ड 18-19 की यह पुरानी समस्या हल हो जाएगी। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सोनी ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना उनका लक्ष्य है।