प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाम्बा का लोकार्पण आज
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाम्बा का लोकार्पण आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : ग्राम लाम्बा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण बुधवार को दोपहर 2:15 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर होंगे।
समारोह की अध्यक्षता विधायक झुंझुनूं राजेन्द्र सिंह भांबू व राजेश दहिया करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, प्रधान चिड़ावा रोहिताश्व धांगड़ व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विशंभर पूनिया तथा बगड़ नगरपालिका चेयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़ होंगे।
सरपंच कृष्णा देवी शेरावत ने बताया कि अतिथिगण क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। ग्रामवासियों का कहना है कि स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से आसपास के ग्रामीणों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी।