सौंथलिया स्कूल में प्रधानाचार्य का किया अभिनंदन
सौंथलिया स्कूल में प्रधानाचार्य का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सेठ रामप्रताप सौंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर में मंगलवार को प्रधानाचार्य के पद पर सुमेर मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया। नए प्रधानाचार्य के कार्यभार ग्रहण करने पर ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। गौरतलब है कि मीणा कोलायत (बीकानेर) से स्थानांतरित होकर इस्लामपुर आए हैं। युवाओं ने गांव में ऊर्जावान प्रधानाचार्य लगाने पर झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेन्द्र गोयन, सौरभ योगी व सुमेर सैनी सहित कई युवा उपस्थित थे।