[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में 50 साल पुराने वकीलों का सम्मान:4 अधिवक्ताओं को शॉल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र दिया, योगदान की सराहना की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में 50 साल पुराने वकीलों का सम्मान:4 अधिवक्ताओं को शॉल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र दिया, योगदान की सराहना की

सरदारशहर में 50 साल पुराने वकीलों का सम्मान:4 अधिवक्ताओं को शॉल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र दिया, योगदान की सराहना की

सरदारशहर : तहसील न्यायालय परिसर सरदारशहर में मंगलवार दोपहर 2 बजे कर्म भूमि सेवा संस्थान की ओर से उन अधिवक्ताओं का अभिनंदन किया गया, जिनके अधिवक्ता पंजीकरण को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। कार्यक्रम में श्री लोक रंजन परिषद, सरदारशहर एकता मंच, ताल ट्रस्ट एवं बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ का सहयोग रहा।

अधिवक्ता पतराम जाखड़ (पंजीकरण वर्ष 1972), राधेश्याम शर्मा व सहीराम नैण (पंजीकरण वर्ष 1974) तथा महावीर प्रसाद पारीक (पंजीकरण वर्ष 1975) का शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

कर्म भूमि सेवा संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट माणकचंद भाटी ने बताया कि यह सम्मान उनके आधे शतक से अधिक के समर्पण और न्याय क्षेत्र में योगदान को नमन है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तहसीलदार रतनलाल मीना और नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक सहित अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य मुकनाराम सारण, केसर देव कस्वां, अजय भाटी, जगदीश प्रसाद माली, सीताराम स्वामी, अपर लोक अभियोजक पवन सैनी, नरेश भाटी, राजू गणोलिया, संदीप भोजक, भागीरथ सींवर, कालीचरण पारीक, रहमान खोखर, गौतम दईया, बिलाल काजी, रितेश चौहान, सोनू पारीक, नितिन अग्रवाल, मोहित भाटी, एहसान खोखर, समीर तगाला सहित अनेक अधिवक्ता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्टांप वेंडर संजय पंवार, धर्मेंद्र नैण, ओम सिंह, राजेंद्र चौहान, हनुमान नाई तथा पत्रकार बंधुओं में हनुमान वर्मा, पवन शर्मा, मुन्नालाल राव, महेश पारीक, हेमंत डांगी आदि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आकर्षक संचालन संपतराम जांगिड़ ने किया। अंत में कर्म भूमि सेवा संस्थान ने सभी सहयोगी संगठनों, अतिथियों एवं अधिवक्ताओं का आभार जताया।

Related Articles