श्रीमाधोपुर में श्याम पार्क के पास अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से तोड़ा अवैध चबूतरा
श्रीमाधोपुर में श्याम पार्क के पास अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से तोड़ा अवैध चबूतरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में नगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान श्याम पार्क के पास शिकायत मिलने के बाद अवैध रूप से बनाए गए मिट्टी और पत्थर के चबूतरे को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ दिया गया।
नगरपालिका के एसआई शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमणकर्ताओं ने लंबे समय से पार्क के पास अवैध रूप से चबूतरा बनाकर कब्जा कर रखा था, जिससे पार्क के आसपास के क्षेत्र में लोगों के आवागमन में परेशानी और असुविधा उत्पन्न हो रही थी।
कार्यवाही के दौरान नगरपालिका जेईएन रविन्द्र डेसवाल और स्थानीय पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा, ताकि कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नगर में अतिक्रमण हटाने और सार्वजनिक जगहों को मुक्त रखने के लिए नियमित रूप से चलाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे पार्क और आसपास का क्षेत्र फिर से सुरक्षित और लोगों के लिए खुला हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि नगरपालिका जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेती है और भविष्य में भी अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्यवाही से यह संदेश भी गया कि श्रीमाधोपुर नगरपालिका प्रशासन किसी भी तरह के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा और जनता की सुविधा और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।