मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर सीकर में बड़ा आयोजन
मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर सीकर में बड़ा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर सोमवार को सीकर के प्रधान जी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मेजर दलपत सिंह ने प्रथम विश्व युद्ध (1914) के दौरान इज़राइल के हाइफा शहर में शौर्य का परिचय देते हुए वीरगति पाई। आज भी हाइफा में उनका स्मारक मौजूद है और पूरा देश उनके बलिदान को नमन करता है।
मंच से सर्वसम्मति से आवाज उठी कि सीकर में मेजर दलपत सिंह शेखावत का स्मारक और रावणा राजपूत समाज का हॉस्टल बनाया जाए।
-
इस पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विधायक कोटे से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की।
-
वहीं यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जल्द ही स्मारक के लिए जमीन आवंटन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, खंडेला विधायक सुभाष मील, धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित जिलेभर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।