डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल:घरेलू काम से जाते समय हुआ हादसा, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल:घरेलू काम से जाते समय हुआ हादसा, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी स्थित स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार नानूवाली बावड़ी निवासी सुनील कुमार (28) पुत्र सुरेश कुमार सुबह करीब छह बजे बाइक से कापर के लिए निकले थे। जैसे ही वह स्टेट हाईवे-13 पर पुलिया के पास पहुंचे, खेतड़ी की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया।
सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट अजीत सिंह निर्वाण व ईएमटी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घायल सुनील कुमार को खेतड़ी राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा और नर्सिंग ऑफिसर राजवीर भरगड की टीम ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
घायल सुनील कुमार ने बताया कि वह घरेलू काम से कापर जा रहा था। रास्ते में अचानक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि खेतड़ी खनन क्षेत्र होने के कारण यहां दिनभर डंपरों की आवाजाही रहती है। ओवरलोड व तेज गति से दौड़ते डंपरों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से ओवरलोड डंपरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हादसे में सुनील की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।