बिसाऊ के जटिया अस्पताल में खुला सहकारी दवा स्टोर:पिछले 5 महीनों से बंद था, पेंशनर्स और कर्मचारियों को मिलेंगी सस्ती दवाएं
बिसाऊ के जटिया अस्पताल में खुला सहकारी दवा स्टोर:पिछले 5 महीनों से बंद था, पेंशनर्स और कर्मचारियों को मिलेंगी सस्ती दवाएं

बिसाऊ : बिसाऊ स्थित राजकीय जटिया अस्पताल में सोमवार को सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की शुरुआत हुई। यह भंडार पिछले 5 महीनों से बंद था। आरजीएचएस के पेंशनर्स और राज्य कर्मचारियों को दवाएं लेने में परेशानी हो रही थी। जिला कलेक्टर ने पेंशनर्स की मांग पर इसे दोबारा शुरू करवाया।
रामगोपाल जटिया राजकीय सामुदायिक केंद्र परिसर में चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनय जानू और डॉ. नितेश गर्वा उपस्थित रहे। राजस्थान पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष नेमीचंद पूनिया, जिला मंत्री चंद्रप्रकाश ढुकिया और नगर अध्यक्ष सुमेर सिंह चौहान, हिरालाल दाधीच ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
जिलाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि अब पेंशनधारकों को दवाओं के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। यहां सभी को बाजार से कम कीमत पर दवाएं मिलेंगी। जेनेरिक और ब्रांडेड दवाइयां भी कम दर पर उपलब्ध होंगी। इससे गरीब मरीजों के इलाज का खर्च कम होगा। यह सहकारी समितियों और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल है।
कार्यक्रम में लियाकत अली, चौथमल सैनी, अमिर सिंह, पवन वर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। महिला प्रतिनिधियों में सविता कालेर, अमिता बुडानिया, सरोज तिलोटिया, उषा कुलहरी, कविता, पूनम थाकन, सरोज स्वामी और सुमन उपस्थित रहीं। अस्पताल परिसर में दवा स्टोर होने से मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा।