[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में रामलीला का मंचन:नारद लीला हुई, ब्रह्म, विष्णु, महेश के किरदार ने मन को मोहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में रामलीला का मंचन:नारद लीला हुई, ब्रह्म, विष्णु, महेश के किरदार ने मन को मोहा

जसरापुर में रामलीला का मंचन:नारद लीला हुई, ब्रह्म, विष्णु, महेश के किरदार ने मन को मोहा

खेतड़ी : खेतड़ी के जसरापुर में श्री गणेश रामलीला मंडल की ओर से बड़ा मंदिर के पास रामलीला मैदान में मंचन किया गया। पंडित मनोज कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन कराया। अशोक सेन के निर्देशन में हुए मंचन में नारद मोह की लीला की गई। इसमें नारद के तपोवन में समाधि, इंद्र दरबार का दृश्य और कामदेव द्वारा नारद का ध्यान भंग करने का प्रसंग दिखाया गया। मंचन में नारद का अहंकार, विष्णु से हरि रूप की मांग और विश्व मोहिनी स्वयंवर की कथा को भी दर्शाया गया।

कार्यक्रम में रावण, कुंभकर्ण और विभीषण के जन्म का प्रसंग भी शामिल था। साथ ही ब्रह्मा जी की तपस्या और वरदान का दृश्य भी प्रस्तुत किया गया। मंचन में नवीन टेलर ने ब्रह्मा, रघुवीर योगी ने शिव, रवि स्वामी ने विष्णु, राहुल सोनी ने इंद्र और दीपू दादा ने नारद की भूमिका निभाई। रामलीला मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार सुरेलिया के अनुसार कार्यक्रम में रमाकांत पुजारी, छगनलाल शर्मा, राजेंद्र टेलर, गिरधारी लाल पुजारी, रामचंद्र गुर्जर पंच, डॉ. गिरधर लाल पांडे और छाजूराम कुमावत सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles