अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, सजी जीवंत झांकियां
अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, सजी जीवंत झांकियां

खेतड़ी नगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार को अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर से अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि लोकेश गोयल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी हरिराम गुर्जर, आशीष जैन मौजूद थे। अध्यक्षता प्रेमचंद अग्रवाल ने की। मंदिर में अग्रसेन महाराज की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर जगदंबा मार्केट, पानी की टंकी, हाट बाजार, एनटीए कॉलोनी, सुभाष मार्केट, न्यू मार्केट, सब्जी मंडी, एसबीआई बैंक, सेंट्रल मार्केट से गुजरी। मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान सजाई गई जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इनमें धार्मिक प्रसंगों और समाज के आदर्शों को प्रदर्शित किया गया। समाजजन और नगरवासी बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए और श्रद्धा भाव से अग्रसेन महाराज की जयकारे लगाए।
इस मौके घीसाराम अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, विनोद गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, महेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, दीपक मोदी, मुकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, हिम्मत बंसल, महावीर अग्रवाल, विकाश अग्रवाल सहित समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया