सुजानगढ़ में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान’:हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक, कांग्रेस नेताओं ने किया संबोधित
सुजानगढ़ में कांग्रेस का 'वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान':हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक, कांग्रेस नेताओं ने किया संबोधित

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल के आवास जय निवास पर सोमवार को वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को विधायक मनोज मेघवाल, जिला महासचिव विद्याधर बेनीवाल, विधानसभा प्रभारी दिनेश कस्वां, पीसीसी महासचिव रामजीलाल शर्मा, पूर्व प्रधान गणेश ढाका ने संबोधित किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने यह अभियान इसलिए चलाया है ताकि आम आदमी अपने वोट का सही उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वोट चोरी को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा।
बैठक केवीएसएस अध्यक्ष नरपत गोदारा, जीली मंडल अध्यक्ष रामकरण जाखड़, कानूता मंडल अध्यक्ष छोटूराम मेघवाल, भीमसर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच मनसुख गोदारा, हरदेव बांगड़ा, लक्ष्मीनारायण केवटिया, रामनारायण सारण, भरत मंडा, बालूराम चौहान, हिम्मत सिंह, पूसाराम प्रजापत, पप्पूराम इसराम सहित देहात क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन देहात ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र बेनीवाल ने किया।