स्कूली छात्रा से गैंगरेप करने वाला गिरफ्तार:सीकर पुलिस ने चूरू से दबोचा; दो आरोपी पहले पकड़े जा चुके
स्कूली छात्रा से गैंगरेप करने वाला गिरफ्तार:सीकर पुलिस ने चूरू से दबोचा; दो आरोपी पहले पकड़े जा चुके
सीकर : सीकर में स्कूली छात्रा का किडनैप कर गैंगरेप करने के मामले में एक आरोपी को चूरू से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार था, जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। मामला उद्योग नगर थाने का है। मामले में पकड़े गया आरोपी (हरियाणा) का रहने वाला है। दो आरोपियों सुनिल कुमार और अशोक कुमार को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
एक साल पुराना मामला
साल 2024 में सीकर शहर में एक स्कूली छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल कर किडनैप कर लिया और दूसरी जगह ले गए। उसके साथ जबरन गैंगरेप किया। इसके बाद पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी थी।