धुलवा में जमुय माता मंदिर में ज्योत स्थापना:जमवारामगढ़ से लाई गई अखंड ज्योत, पहले दिन मंदिर में उमड़ी भीड़
धुलवा में जमुय माता मंदिर में ज्योत स्थापना:जमवारामगढ़ से लाई गई अखंड ज्योत, पहले दिन मंदिर में उमड़ी भीड़

सुरजगढ़ : सुरजगढ़ की ग्राम पंचायत बलौदा में नवरात्रि के पहले दिन जमुय माता मंदिर में अखंड ज्योति की स्थापना की गई। यह ज्योति जिले के जमवारामगढ़ से लाई गई। भगत रुपेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, पर्वत सिंह और जय सिंह ने जमवारामगढ़ से अखंड ज्योत को मंदिर तक पहुंचाया। मंदिर प्रांगण में ज्योत स्थापना के दौरान कई श्रद्धालु मौजूद रहे। यह आयोजन नवरात्र महोत्सव के पहले दिन किया गया। मंदिर में स्थापित यह अखंड ज्योत माता की कृपा का प्रतीक मानी जाती है।