सीकर में स्टूडेंट के ऊपर से गुजरा ट्रक, मौत:सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी
सीकर में स्टूडेंट के ऊपर से गुजरा ट्रक, मौत:सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी

सीकर : सीकर में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहे स्टूडेंट को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान 12वीं में पढ़ने वाले मानस मूंड पर ट्रक ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना सीकर के दादिया थाना इलाके में हरदयालपुरा पेट्रोल पंप के पास की है।
सूचना मिलने पर दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने शव एसके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हालांकि शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पलासिया गांव का रहने वाला मानस मूंड(17) पुत्र सुरेंद्र मूंड बाइक लेकर सीकर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद वह ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक मानस के चाचा अशोक का कहना है कि रोजाना की तरह स्कूल बस मानस को लेने के लिए आई थी।
आज स्टूडेंट्स को खुद के स्तर पर ही स्कूल पहुंचना था। जहां से उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा नशा मुक्ति शपथ दिलवाने के कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। ऐसे में सुबह मानस अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मानस की उम्र करीब 17 साल 6 महीने हैं। वह सीकर शहर के ही एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। मानस के माता और पिता दोनों ही खेती का काम करते हैं। मानस के एक छोटा भाई है जो अभी स्कूल में पढ़ाई करता है।