तालनियां गारमेंट्स शुभारंभ कार्यक्रम में चुरु विधायक हरलाल सहारण होंगे मुख्य अतिथि
तालनियां गारमेंट्स शुभारंभ कार्यक्रम में चुरु विधायक हरलाल सहारण होंगे मुख्य अतिथि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : तलानिया गारमेंट्स शॉप के संचालक धर्मपाल तालनियां ने बताया की 22 सितंबर को तालनियां गारमेंटस शॉप का शुभारंभ सुबह 10:15 पर किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू विधायक हरलाल सहारण होंगे। तालनिया गारमेंट्स चूरू और बिसाऊ दोनों जगहो पर पहले से ही संचालित है वह अब एक और नई शॉप का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें बिसाऊ व आसपास के कस्बेवासीयो से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें।