पिलानी में अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार:भूतनाथ मंदिर के पास से पुलिस ने पकड़ा, 41 ग्राम गांजा बरामद
पिलानी में अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार:भूतनाथ मंदिर के पास से पुलिस ने पकड़ा, 41 ग्राम गांजा बरामद

पिलानी : पिलानी में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 41 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद सन्देह के आधार पर तलाशी में उसके पास से अवैध गांजा बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलानी थाने के हेड कॉन्स्टेबल जयपाल व कॉन्स्टेबल प्रवीण कस्बे में रूटीन गश्त पर थे। इसी दौरान भूतनाथ मन्दिर के पास एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों को देख कर घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश की। दोनों पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध को रोक कर पुलिस थाने पर इसके बारे में जानकारी दी।
सूचना पर सीआई रणजीत सिंह सेवदा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों द्वारा रोके गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रवीण कुमार उर्फ मास्टर निवासी चनानिया चौक, पिलानी बताया। पुलिस को देखकर भागने की वजह पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया। सन्देह के आधार पर तलाशी लेने पर संदिग्ध के लॉवर की पॉकेट में एक प्लास्टीक की थैली में अखबार की तीन पुडिया मिली, जिन्हे खोलकर चैक किया गया तो गांजे जैसा पदार्थ मिला जिसके बारे में आरोपी से पूछने पर उसने गांजा ही होना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 41 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।