[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रसेन जयंती : झुंझुनूं में 15 साल बाद भव्य अग्रसेन मेला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रसेन जयंती : झुंझुनूं में 15 साल बाद भव्य अग्रसेन मेला

अग्रसेन जयंती : झुंझुनूं में 15 साल बाद भव्य अग्रसेन मेला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के तीसरे दिन रविवार को “अग्रसेन मेला (फन फेयर)” का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। 15 वर्षों बाद झुंझुनूं में आयोजित इस मेले में समाज के हजारों लोग शामिल हुए और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया।

24 स्टॉल, 9 से 10 लाख की बिक्री

मेला संयोजक सीए लोकेश अग्रवाल ने बताया कि अग्र बंधुओं द्वारा कुल 24 स्टॉल लगाए गए। इन पर खाने-पीने की विविधतापूर्ण सामग्री, स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद, धार्मिक पोशाकें, दीप, धूप, अगरबत्ती, हवन सामग्री आदि उपलब्ध कराई गईं। फास्ट फूड से लेकर पारंपरिक व्यंजनों तक सब कुछ मौजूद रहा। मेले के दौरान लगभग 9–10 लाख रुपये की बिक्री हुई।

मेला आयोजन में समाज का बड़ा सहयोग

इस आयोजन में सीए लोकेश अग्रवाल, रंजना मित्तल और योगेश गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेला प्रायोजकों में तरामणि-परमेश्वर लाल हलवाई परिवार, मोहनलाल-रामाकांत और चंडी प्रसाद तुलस्यान (जयपुर) का विशेष सहयोग रहा।

सीए लोकेश अग्रवाल ने कहा कि 15 वर्षों बाद आयोजित इस मेले को समाज के हर वर्ग-महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भरपूर सराहा। अग्र बंधुओं और महिलाओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों की सभी ने प्रशंसा की। कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता भी सराहनीय रही।

चार दिवसीय महोत्सव में रोचक कार्यक्रम

अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 चार दिवसीय है। इसकी शुरुआत अग्र ध्वजारोहण और क्रिकेट व बैडमिंटन मैच से हुई। दूसरे दिन सिल्वर कॉइन वितरण, फलाहारी थाली, मिरर डेकोरेशन प्रतियोगिता, अनुलेख प्रतियोगिता, लघु नाटिका, फूल गैदरिंग प्रतियोगिता और शाम 7 बजे के बाद प्रश्न मंच जैसे कार्यक्रम हुए, जो अत्यंत सफल रहे।

चौथे दिन आज होगा सम्मान समारोह

महोत्सव के चौथे दिन आज सोमवार को समाज के मेधावी विद्यार्थियों और विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग होंगे। अध्यक्षता अग्रवाल समाज समिति के जिला अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई चिड़ावा वाले करेंगे।

Related Articles