ढाढर में चिकित्सा शिविर आयोजित
ढाढर में चिकित्सा शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव ढाढर की पीएचसी में कर्मचारी सहयोग, विकास एवं सेवा समिति के सहयोग से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी, बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, ने किया। इस मौके पर दंत चिकित्सक डॉ. मनफूल सिंह कस्वां, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ शिवम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम ने 160 रोगियों को परामर्श व दवा प्रदान की। निक्षय मित्र ईशराराम कस्वां ने पोषण किट वितरित किए। समिति अध्यक्ष यादराम कस्वां, सूबेदार हरिश्चन्द्र, सुखाराम स्वामी, संपत सिंह, शीशपाल खारड़िया, मास्टर अयूब खान राणासर व पीएचसी स्टाफ सदस्य मौजूद थे। डॉ राहुल कारेल, डॉ अमित प्रजापत, डॉ लोकेश कारेल ने सहयोग किया।