इस्लामपुर में आज से चार जगहों पर होगा दुर्गा पूजा महोत्सव
कलश यात्रा से होगी महोत्सव की शुरुआत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में सोमवार से चार स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सुरेश माखरिया ने बताया कि पावर धाम बालाजी मंदिर में सोमवार से दुर्गा शतचण्डी यज्ञ और दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत होगी। महोत्सव का आगाज कलश यात्रा से होगा। सोमवार सुबह मुख्य बाजार स्थित बड़ा मंदिर से कलश यात्रा शुरू होगी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई पावर धाम बालाजी मंदिर पहुंचेगी। दोपहर को घट स्थापना एवं मूर्ति स्थापना होगी। प्रतिदिन सुबह-शाम महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह सांखला मोहल्ला, डेरिया वाली ढाणी व बागवाला मोहल्ला में भी दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। भक्त देर शाम तक दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।