दुर्गा पूजा महोत्सव में लक्ष्मणगढ़ बनेगा मिनी बंगाल, विशाल पंडालों में सजेगा मैया का दरबार
दुर्गा पूजा महोत्सव में लक्ष्मणगढ़ बनेगा मिनी बंगाल, विशाल पंडालों में सजेगा मैया का दरबार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : शारदीय नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही लक्ष्मणगढ़ कस्बा मिनी बंगाल का रूप ले लेगा। यहां दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पिछले 43 वर्षों से आयोजित हो रहे इस महोत्सव में इस बार भी कस्बे के करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर विशाल पंडाल सजाए जा रहे हैं, जिनमें मां दुर्गा का दरबार सजेगा।
तोदी कुई, पोस्ट ऑफिस सीकर रोड, लालकुआं घंटाघर, मोहनवाड़ी न्यामा बाजार, इंदिरा गांधी चौक, भैरव भवानी चौक सहित कई जगह समितियों द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होगा।
महालक्ष्मी की प्रतिमाओं को और भव्य बनाने के लिए बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं। लक्ष्मणगढ़ में प्रतिमाएं गढ़ने वाले कारीगर दिलीप पाल ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से यहां दुर्गा प्रतिमाएं बना रहे हैं। इस बार करीब 40 प्रतिमाएं तैयार की गई हैं, जो सीकर, झुंझुनूं, चुरू और नागौर जिले के विभिन्न स्थानों पर भेजी जाएंगी।
पाल ने बताया कि प्रतिमाओं की मिट्टी और श्रृंगार का सामान विशेष रूप से कोलकाता से मंगवाया जाता है, ताकि बंगाल की पारंपरिक छटा प्रतिमाओं में झलके।