फतेहपुर में सांप काटने से युवक की हालत बिगड़ी:परिजन बोले-एंटी वेनम इंजेक्शन नहीं मिला; डॉक्टर बोले- 5 लगाए
फतेहपुर में सांप काटने से युवक की हालत बिगड़ी:परिजन बोले-एंटी वेनम इंजेक्शन नहीं मिला; डॉक्टर बोले- 5 लगाए

फतेहपुर : फतेहपुर के साइ बाजार में बीती रात एक सांप ने 40 वर्षीय आरिफ को डस लिया। घटना के बाद उन्हें उपजिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पूर्व पार्षद साजिद के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। इसके चलते मरीज को सीकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में आरिफ का इलाज सीकर जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में डॉक्टर सुभाष महला का कहना है कि मरीज को पांच एंटी वेनम इंजेक्शन लगाए गए। आईसीयू की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें सीकर रेफर किया गया। बरसात के मौसम में क्षेत्र में सांप काटने की घटनाएं आम हैं। ऐसे में उपजिला अस्पताल में एंटी वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।