मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से गांवों तक पहुंच रही गुणवत्तापूर्ण सेवाएं : सहारण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से गांवों तक पहुंच रही गुणवत्तापूर्ण सेवाएं : सहारण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : विधायक हरलाल सहारण जिले की चूरू पंचायत समिति की ढाढ़रिया बणीरोतान ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर पहुंचे और शिविर का अवलोकन कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनसेवा को संकल्प मानकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री शर्मा की पहल से गांवों तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुंच रही हैं। हमारी सरकार गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए ग्रामीण सेवा शिविरों का संचालन कर रही है।
इन शिविरों में आमजन को एक ही स्थान पर राजस्व, सामाजिक न्याय, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, कृषि सहित विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन शिविरों से आमजन की शासन-प्रशासन तक पहुंच सुलभ हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं तथा परिवेश के अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, विक्रम सिंह कोटवाद, करणी सिंह आदि अतिथियों ने ढाढरिया बणीरोतान निवासी राजू कंवर को स्वामित्व के तहत पट्टा सौंपा। इस पर राजू कंवर ने कहा कि वे पट्टे के आधार पर बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त कर पक्का मकान बनवा सकेंगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता की।
तहसीलदार अशोक गोरा ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पूनम कंवर, रणजीत सिंह, अजीत सिंह चारण, हिम्मत सिंह शेखावत, विक्रम सिंह राठौड़, किशन भाटी, मूल सिंह, सूमेर सिंह, तेजदान चारण, सोनू पिलानिया, आनन्द प्रजापत, गणपतराम जोशी, महावीर प्रसाद, गोविन्द सिंह, अन्नाराम जोशी, किशन सैनी व विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।