[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में दो दिवसीय बनो चैंपियन टूर्नामेंट शुरू:पहले दिन एथलेटिक्स और कबड्डी के मैच, राजस्थान की 60 से ज्यादा जगहों पर हो रही प्रतियोगिता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

पिलानी में दो दिवसीय बनो चैंपियन टूर्नामेंट शुरू:पहले दिन एथलेटिक्स और कबड्डी के मैच, राजस्थान की 60 से ज्यादा जगहों पर हो रही प्रतियोगिता

पिलानी में दो दिवसीय बनो चैंपियन टूर्नामेंट शुरू:पहले दिन एथलेटिक्स और कबड्डी के मैच, राजस्थान की 60 से ज्यादा जगहों पर हो रही प्रतियोगिता

पिलानी : पिलानी के एनएस ग्राउंड पर शनिवार को एयू फाउंडेशन द्वारा आयोजित विलेज लेवल टूर्नामेंट (वीएलटी) बनो चैंपियन के 5वें संस्करण की शुरुआत हुई। ये टूर्नामेंट 20 और 21 सितंबर को राजस्थान के 60 से ज्यादा जगहों पर आयोजित हो रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, बॉक्सिंग, वुशू और अन्य स्थानीय खेलों के मुकाबले होंगे। गांव स्तर से विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंचेंगे। एयू बनो चैंपियन वीएलटी के पिछले संस्करण में लगभग 25,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

पिलानी में आज उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक थे, जबकि पूर्व जिला खेल अधिकारी मनीराम नायक, खेल एसोसियेशन सेक्रेटरी नरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर सुरेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद राजकुमार नायक, डिस्कॉम एआरओ जयसिंह नायक, अनुराग जोया, स्पोर्ट्स कोच सरोज सिंह, पीटीआई राकेश भार्गव तथा पीटीआई मनोज शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। संचालन कोच कमल नायक ने किया।

20 और 21 सितंबर को राजस्थान के 60 से ज्यादा जगहों पर आयोजित हो रही है बनो चैंपियन प्रतियोगिता
20 और 21 सितंबर को राजस्थान के 60 से ज्यादा जगहों पर आयोजित हो रही है बनो चैंपियन प्रतियोगिता

पार्षद राजकुमार नायक ने बताया- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ‘बनो चैंपियन’ कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान की 75 जगहों पर स्थानीय कोच के माध्यम से ग्रामीण इलाके के बच्चों और युवाओं को संगठित खेल प्रशिक्षण देना है। इस पहल से अब तक 480 से ज्यादा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार किए जा चुके हैं जिन्होंने मैदान से मंजिल तक अपने खेल कॅरियर को नई दिशा दी है।

विजेता खिलाड़ियों को दिया गया नगद इनाम।
विजेता खिलाड़ियों को दिया गया नगद इनाम।

स्थानीय स्तर पर आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे कोच हेमन्त नायक ने बताया- बनो चैंपियन प्रतियोगिता से न सिर्फ खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को खेल प्रशिक्षक के रूप में पहचान और प्रशिक्षण भी मिल सकेगा।

बनो चैंपियन प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची कबड्डी की टीम
बनो चैंपियन प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची कबड्डी की टीम

प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुई जिनमें विजेताओं को ईनाम दिए गए। खेल स्पर्धाओं को करवाने में कोच कमल नायक, सचिन कसाना, महेन्द्र सिंह, सरोज सिंह, राजनं नायक, अनिल बागोरिया, प्रदीप सिंह शेखावत, हेमन्त नायक, हेमन्त जांगिड़ का सराहनीय योगदान रहा। इस 2 दिवसीय आयोजन का समापन रविवार को होगा।

Related Articles