संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान:7 नवंबर को होगी अगली परीक्षा, छात्रों को कठिन परिश्रम की सलाह
संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान:7 नवंबर को होगी अगली परीक्षा, छात्रों को कठिन परिश्रम की सलाह

उदयपुरवाटी : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने सत्र 2024-25 की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सफल प्रतिभागियों का शनिवार को सम्मान किया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता बद्री प्रसाद तंवर ने कहा कि रोजगार योग्यता से मिलता है और जीवन जीने की कला व्यावहारिक ज्ञान से आती है। उन्होंने देश, क्षेत्र और समाज की संस्कृति के ज्ञान पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने छात्रों को सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने पढ़ाई में मन को केंद्रित करने के लिए ध्यान योग का महत्व समझाया। एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने इस परीक्षा को गायत्री परिवार का रचनात्मक कदम बताया। बजरंगलाल सोनी ने आगामी 7 नवंबर की परीक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम में पिछली परीक्षा के सफल छात्रों को पुरस्कार दिए गए।
आयोजक किशोरी लाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आशा सैनी, मुकेश कुमार सैनी, राजपाल सैनी, घनश्याम गठरवाल, सुरेश कुमार सैनी, महेश कुमार सैनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।