सादुलपुर में पिकअप और ऑटो की टक्कर:परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत, 3 घायल, 2 की हालत नाजुक
सादुलपुर में पिकअप और ऑटो की टक्कर:परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत, 3 घायल, 2 की हालत नाजुक

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र के सिद्धमुख रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप और ऑटो की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में ऑटो हवा में उछलकर करीब सौ फीट दूर जा गिरा। हादसे में ऑटो सवार किशनपुरा निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में से दो की हालत नाजुक होने पर हिसार रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा देकर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। हादसा किशनपुरा गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।