सरदारशहर के एसबीडी गवर्नमेंट कॉलेज में स्वास्थ्य जांच:छात्रों की रक्तचाप, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच, मुफ्त दवाएं भी बांटी
सरदारशहर के एसबीडी गवर्नमेंट कॉलेज में स्वास्थ्य जांच:छात्रों की रक्तचाप, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच, मुफ्त दवाएं भी बांटी

सरदारशहर : सरदारशहर के एसबीडी गवर्नमेंट कॉलेज में शनिवार को एक व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ, एनएसएस, रोवर-रेंजर और शारीरिक शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया। शिविर में छात्रों की सामान्य जांच की गई। इसमें रक्तचाप, रक्त शर्करा और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। एचएफसीएल द्वारा वित्त पोषित और हेल्प एज इंडिया के सहयोग से आयोजित इस शिविर में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
डॉ. कौशल मीणा ने छात्रों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व के बारे में बताया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा ने छात्रों को स्वस्थ दिनचर्या और पौष्टिक भोजन अपनाने की सलाह दी। प्रो. एम.ए. खान ने योग और व्यायाम को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
चिकित्सा टीम में रामप्रसाद गुर्जर, महीपाल सींवर, असलम कुरैशी और गणेश जोशी शामिल थे। कार्यक्रम में डॉ. शेर सिंह और डॉ. प्रभाकर दीक्षित का विशेष योगदान रहा। डॉ. देवीलाल रोज, शुभम बंसल, डॉ. सुमन, गुर्जर लता, महेश कुमार, जय रतन और सुभाष दहिया सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुनीता मीणा ने किया।