राजगढ़ में पालिका चैयरमेन और EO पर मामला दर्ज:5 सदस्यीय कमेटी ने घोटाले की सौंपी रिपोर्ट, भाजपा ने पूर्व MLA कृष्णा पूनिया पर भी लगाए गंभीर
राजगढ़ में पालिका चैयरमेन और EO पर मामला दर्ज:5 सदस्यीय कमेटी ने घोटाले की सौंपी रिपोर्ट, भाजपा ने पूर्व MLA कृष्णा पूनिया पर भी लगाए गंभीर

सादुलपुर : राजगढ़ भाजपा नेता ने नगरपालिका चैयरमेन और ईओ पर नगरपालिका में वित्तीय वर्ष 2023-24 में महापुरुषों के नाम पर बनाए गए पार्कों में घोटाले का आरोप लगाया। इस मामले में शनिवार को राजगढ़ थाने में तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत और अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुडानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
जिला प्रवक्ता विमल पूनिया ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पार्कों में बिना किसी फिक्सिंग व सप्लाई का कार्य कराए ही 24 लाख रुपए की सरकारी राशि के घोटाले का आरोप लगाया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला भाजपा पार्षद प्रमोद पूनिया की ओर से 30 अप्रैल 2025 को दी गई। इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी ने 15 मई 2025 को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई।
उन्होंने पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया पर भी मिली भगत कर करोड़ों रुपए के घोटाले गंभीर आरोप लगाया। विमल पूनिया ने कहा कि टुकड़ों में टेंडर निकाले गए। भाजपा जिला प्रवक्ता विमल पूनिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि टेंडर प्रक्रिया में भी अनियमितताएं की गईं।
एडवोकेट वीरेन्द्र पूनिया ने कहा झुग्गियों में पाइप लाइन डलवाकर पानी की व्यवस्था की जाएगी गरीब व अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता जोगेंद्र झाझड़िया, एडवोकेट वीरेंद्र पूनिया, भाजपा जिला मंत्री कौशल पूनिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।