बड़ागांव में दो दिवसीय विलेज लेवल खेल महाकुंभ का आगाज़
बड़ागांव में दो दिवसीय विलेज लेवल खेल महाकुंभ का आगाज़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागोड़जी : बड़ागांव खेलों को ग्रामीण प्रतिभाओं तक पहुँचाने और विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने के उद्देश्य से एयू बैंक के सौजन्य से भानी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, बड़ागांव के खेल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय विलेज लेवल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह हुआ भव्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव अशोक सिंह बड़ागांव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इंटरनेशनल एथलीट कैप्टन जयवीर सिंह शेखावत का खिलाड़ियों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। विशिष्ट अतिथियों में मोहनलाल सैनी (पूर्व बैंक मैनेजर), राजेन्द्र प्रसाद सैनी (सरपंच प्रतिनिधि), शारीरिक शिक्षक सुनीता, सुरेंद्र सिंह शेखावत, रघुवीर महला (पूर्व सरपंच सीथल), पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी एवं गोमती देवी कॉलेज निदेशक चंदू शर्मा शामिल रहे। एयू बैंक के जोन प्रभारी सूबेदार आजाद सिंह शेखावत, निदेशक रवीन्द्र पारीक एवं विद्यालय प्रबंधक योगेश सैनी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
खेलों की गूंज – गाँव में उमड़ा उत्साह
प्रतियोगिता में थ्रो बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं हो रही हैं। खास बात यह रही कि अंडर-13 और अंडर-17 वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
संस्था सचिव अशोक सिंह बड़ागांव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा
“खेल न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रूप से भाग लेना चाहिए।”
गाँव के लोग भी बने गवाह
प्रतियोगिता में गाँव और आसपास के इलाकों से आए सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए तालियों से पूरा मैदान गूँजाया।
इस अवसर पर राजेश कुमार, अखिलेश जोशी, महेंद्र सिंह, प्रहलाद राय सैनी, बजरंग लाल सैनी, महिपाल सिंह शेखावत, रामनिवास सिंह, झूथाराम तानेनिया, सम्पत कुमावत, रतन लाल कुमावत, चैन सिंह शेखावत, सरिता सैनी, ममता जांगिड़, मीनाक्षी कटारिया, सुनीता, सुमन झाझडिया, अनीता वर्मा, निशा चौधरी, कोमल सारस्वत, सुमन सैनी, रिंकू पारीक, दीपा शेखावत, कंचन शर्मा, कल्पना सैनी सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
खिलाड़ियों में जोश और जज़्बा
पहले दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। कबड्डी और फुटबॉल में बच्चों का जज़्बा देखते ही बनता था। मैदान में हर तरफ “जयकारे, तालियाँ और खेल का जुनून” छाया रहा।