[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने वार्ड 8 में पानी की बोरिंग की घोषणा, डैमेज पोल बदलवाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

पूर्व पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने वार्ड 8 में पानी की बोरिंग की घोषणा, डैमेज पोल बदलवाए

पूर्व पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने वार्ड 8 में पानी की बोरिंग की घोषणा, डैमेज पोल बदलवाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

बिसाऊ : नगरपालिका बिसाऊ के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने वार्ड नंबर 8 के निवासियों की मांग पर पानी की बोरिंग बनवाने की घोषणा की। साथ ही नूर मस्जिद और जावेद टाई की दुकान के पास लंबे समय से करंट की समस्या पैदा करने वाले क्षतिग्रस्त लोहे के दो बिजली पोल बदलवाए तथा वाशिद हाशमी के घर वाली गली में एक नया पोल लगवाया।

वार्ड में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका नारेबाजी और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान खत्री ने कहा कि कस्बे की जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस, बिजली विभाग, नगरपालिका और तहसील स्तर पर करवाना उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगर पालिका में कई विकास कार्य करवाए थे, जिनमें स्वयं के खर्च से कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराना, घर-घर से कचरा उठाने हेतु ऑटो टिपर लगवाना, सड़कों, हाईमास्ट लाइटें और नालियों का निर्माण शामिल है। भविष्य में चेयरमैन बनने का मौका मिलने पर कस्बे में सीवरेज लाइन और युवाओं के लिए खेल स्टेडियम के लिए जगह का अलॉटमेंट प्राथमिकता में रहेगा।

कार्यक्रम में अदनान तंवर, वाशिद हाशमी, रुस्तम हाशमी, किशन सोनी, बनवारी प्रजापत, मुश्ताक नाई, इलियास लिलगर, शकिल भिश्ती, माजिद तंवर, इस्माइल डायर, आबिद तंवर सहित वार्डवासी व बुजुर्ग मौजूद रहे।

Related Articles