जॉटवाली में हरियाली अभियान, 3100 पौधे बांटे गए
जॉटवाली में हरियाली अभियान, 3100 पौधे बांटे गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : ग्राम जॉटवाली में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत 3100 पौधों का वितरण किया गया। वीरेंद्र कुमार जॉटवाली ने बताया कि पूजा वुड हाउस जयपुर के सौजन्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधे वितरण का कार्य किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के फल एवं फूलों के पौधे लोगों को उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में वीरू जाट वाली, ललित श्योराण, शीशराम, सुरेंद्र, मनीष, लविश, मोहित कुमार, जितेंद्र ढाका, पर्वत सिंह, सुशील कुमार, राजू सैनी, रामनिवास गुडेसर, रोहिताश, सुखेंद्र ढाका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।