[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्ची के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन:रतनगढ़ अस्पताल में स्मार्टफोन से मिलेगा टोकन नंबर, मरीजों को राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

पर्ची के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन:रतनगढ़ अस्पताल में स्मार्टफोन से मिलेगा टोकन नंबर, मरीजों को राहत

पर्ची के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन:रतनगढ़ अस्पताल में स्मार्टफोन से मिलेगा टोकन नंबर, मरीजों को राहत

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ स्थित जिला अस्पताल में मरीजों को अब पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत रोगी अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही टोकन नंबर प्राप्त कर सकेंगे।

इस नई व्यवस्था के अंतर्गत, अस्पताल के पर्ची काउंटर पर एक क्यूआर कोड लगाया गया है। मरीज या उनके परिजन इस क्यूआर कोड को स्कैन करके आभा ऐप के नंबरों के साथ अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद उन्हें एक टोकन नंबर मिलेगा।

यह टोकन नंबर अस्पताल में पर्ची काउंटर पर दिखाने पर तुरंत पर्ची मिल जाएगी। इससे मरीजों का समय बचेगा और कतारों में खड़े होने की परेशानी से भी राहत मिलेगी। जारी किया गया टोकन नंबर एक घंटे तक वैध रहेगा, जिसके भीतर मरीज कभी भी अस्पताल पहुंचकर अपनी पर्ची बनवा सकते हैं। एक घंटे बाद उन्हें दोबारा पंजीकरण करना होगा।

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर और तेज स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने सभी से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है ताकि अस्पताल में अनावश्यक भीड़ कम हो। हालांकि, यह योजना अभी तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है, क्योंकि अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का उपयोग करना शुरू करेंगे।

Related Articles