सिंघाना में भाजपा ग्रामीण मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर
सिंघाना में भाजपा ग्रामीण मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर

सिंघाना : भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सिंघाना द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के तहत सिंघाना सीएससी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप शास्त्री ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत रही। महामंत्री विजेंद्र जांगिड़ ने बताया कार्यक्रम के संयोजक वर्षा सोमरा, सहसंयोजक हेमन्त शर्मा पार्षद के नेतृत्व में शिविर का आयोजन हुआ। संतोष अहलावत ने कहा मानव सेवा सर्वोत्तम कार्य है और सभी सर्वे भवंतु सुखिन की भावना सभी अपने मन में रखें यही भारतीय जनता पार्टी का आदर्श है।
रक्तदान शिविर में महामंत्री बालकिशन सोमरा, गिरवर सिंह नरूका, जिला मंत्री किसान मोर्चा, राहुल नायक, प्रधान सरल सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता प्यारेलाल धनखड, मंडल मंत्री विक्रम सिंह, दाताराम भाटी उपाध्यक्ष, अजीत डागर उपाध्यक्ष, युवा नेता विकास भालोठिया, राजेश जैदिया उपाध्यक्ष, नरेश गुप्ता, राधेश्याम पवार, प्रदीप शर्मा, तरसेम महरिया, सरोज महरिया, पवन मीणा, ज्योति ढाणा, मधु शर्मा, मयंक स्वामी, योगेश स्वामी, कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष आत्माराम गुर्जर, संदीप नायक, निखिल नायक, नत्थू गुर्जर, सुनील शर्मा, आकाश नायक, अनीश रोहिल्ला, नितेश सैनी, हिमांशु सैनी, रंजीत नायक, हिमांशु मीणा, सतनारायण टेलर, नागेंद्र तिवारी, जय, दिलीप नायक, पंकज शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने शिविर में रक्तदान किया।