अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं द्वारा-चार दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह 19 सितंबर से 22 सितंबर तक मनाया जाएगा
अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं द्वारा-चार दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह 19 सितंबर से 22 सितंबर तक मनाया जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : 19 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे अग्रध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ जयंती की शुरुआत होगी-इसी दिन प्रातः 9:00 बजे जेजेटी यूनिवर्सिटी चूडेला मैं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा-जिसके प्रायोजक स्वर्गीय नरोत्तम लाल जी जालान परिवार एवं संयोजक आशीष कानोडिया एवं अनूप राणा सरिया रहेंगे- इसी दिन शाम को 4:00 बजे बैडमिंटन प्रतियोगिता SS मोदी विद्या विहार झुंझुनूं में रखी गई है-जिसके प्रायोजक SS मोदी विद्या विहार झुंझुनूं एवं संयोजक राघव टिबडेवाल एवं विकास तुलस्यान रहेंगे।
20 सितंबर को महिलाओं द्वारा 6 प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे-जो दोपहर 12:00 से शुरू होकर शाम को 6:00 बजे तक चलेंगे- जिसमें सिल्वर कॉइन डेकोरेशन दोपहर 1:00 से 1:30 तक, जिसके प्रायोजक अरुण एंड कंपनी झुंझुनूं एवं संयोजक सरिता सिंघानिया एवं रेखा बिसाऊ वाला रहेंगे- फलाहारी थाली कंपटीशन दोपहर 1:30 बजे से 2:00 तक जिसके प्रायोजक रामचंद्र मोदी एवं संयोजक नीतू अग्रवाल, डॉक्टर सपना अग्रवाल रहेंगे। मिरर डेकोरेशन दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे तक , जिसके प्रायोजक सुनील अग्रवाल अप्सरा ज्वैलर्स झुन्झनू एवं संयोजक श्रुति मोदी, सुप्रिया जालान रहेंगे। अनुलेख कंपटीशन दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे तक , जिसके प्रायोजक बालकिशन केडिया जय अंबे टायर्स झुंझुनूं एवं संयोजक निर्मला ढढारिया, डॉक्टर ममता जालान रहेंगे। लघु नाटिका दोपहर 3:00 से 3:30 तक , जिसके प्रायोजक श्रवण गोयनका गोयंका, गोयनका आइस फैक्ट्री झुंझुनूं एवं संयोजक सपना राणासरिया संगीता गुप्ता उषा केडिया रहेंगे। फूल गैदरिंग गेम्स दोपहर 3:30 से 4:00 तक -जिसके प्रायोजक हनुमान बख्श केसर देव तुलस्यान श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था झुंझुनूं एवं संयोजक उषा केडिया संगीता गुप्ता नीतू अग्रवाल रहेंगे-इसी दिन शाम को 7:00 प्रश्न मंच का आयोजन किया जाएगा-जिसके प्रायोजक राजकुमार सिंघानिया विनोद कुमार सिंघानिया श्री श्याम टेक्सटाइल झुंझुनूं एवं संयोजक दीपक अग्रवाल आशीष जालान अनमोल मोदी रहेंगे।
प्रश्न मंच के पश्चात अग्र प्रसाद का आयोजन रहेगा इसके प्रायोजक श्याम सुंदर पंसारी मुंबई एवं संयोजक विनोद सिंघानिया दिनेश अग्रवाल रहेंगे- 21 सितंबर को-प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हाई टी एवं अग्र प्रसाद की व्यवस्था रहेगी-21सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:30 तक महाराजा अग्रसेन मेला आयोजित किया जाएगा-मेले का आयोजन मुकुंद सेवा सदन में किया जाएगा,मेले के प्रायोजक तारामणि देवी परमेश्वर लाल हलवाई परिवार एवं सेलिब्रेशन जयपुर रहेंगे, मेले के संयोजक लोकेश अग्रवाल रंजना मित्तल योगेश गुप्ता रहेंगे-मेले में स्टाल बुकिंग के लिए-अपने फर्म के प्रचार हेतु पोस्टर, बैनर के लिए लोकेश अग्रवाल मोबाइल नंबर 8824001666 पर संपर्क करें 22 सितंबर को शाम को 6:00 बजे से मुख्य समारोह, मेधावी छात्र अभिनंदन, सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे-प्रोग्राम के पश्चात अग्र प्रसाद रखा गया है।
मुख्य समारोह के प्रायोजक दिलीप हंसासरिया संयोजक राकेश चिड़ावा वाला सुमित गाड़ियां योगेश हंसासरिया रहेंगे। मेधावी छात्र सम्मान समारोह के प्रायोजक सुनील टिबडेवाल मुंबई एवं संयोजक वैभव मोदी जिम्मी मोदी नितिन गुप्ता रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रायोजक स्वर्गीय द्रौपदी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय मनोहर लाल पंसारी के सुपुत्र पवन कुमार शशिकांत पंसारी एवं संयोजक दीपक केडिया तन्मय तुलस्यान कमलकांत केडिया रहेंगे-कार्यक्रम के पश्चात अग्र प्रसाद रहेगा ,इसके प्रायोजक गोपीचंद गाड़ियां परिवार झुंझुनूं एवं संयोजक दिनेश अग्रवाल विनोद सिंघानिया रहेंगे-22 सितंबर को शाम को प्रोग्राम के मध्य अग्रवाल समाज झुंझुनूं में विशिष्ट योग्यता रखने वाले अग्रबंधु गण का सम्मान किया जाएगा- सभी अग्रवाल बंधुओ से निवेदन है-अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हम अग्रवालों के सबसे बड़े उत्सव में भागीदारी निभाएं और अपना सहयोग प्रदान करें-अग्रसेन जयंती में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
महाराजा अग्रसेन जयंती को भव्य बनाने के लिए संपूर्ण कोर कमेटी, कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य एवं संपूर्ण अग्रबंधु गण एवं विशेष कर महिला टीम जी जान से जुटे हुए हैं। आपका आगमन जयंती समारोह को दिव्य बनाएगा और हमारे प्रयासों को सम्मान प्रेषित करेगा- इन चार दिवस के हर आयोजनों में सम्मिलित होकर समाज का मान व गौरव बढ़ाये गणेश हलवाई अध्यक्ष अजीत राणा सरिया मंत्री रितेश सिंघानिया कोषाध्यक्ष आशीष तुलस्यान उपाध्यक्ष संदीप गोयल उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल उप मंत्री रवि गुप्ता उप मंत्री एवं समस्त कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं।