[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई:साइबर ठगों को बैंक खाते देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई:साइबर ठगों को बैंक खाते देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

पिलानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई:साइबर ठगों को बैंक खाते देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

पिलानी : पिलानी थाना पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उन पांच खाताधारकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर दिए थे। इन खातों का उपयोग ऑनलाइन धोखाधड़ी में किया जा रहा था। यह कार्रवाई साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज विभिन्न शिकायतों और बैंकों द्वारा साझा की गई संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी के आधार पर की गई।

थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने साइबर अपराधियों को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराए थे। इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी के लिए किया गया। सभी आरोपियों को शांतिभंग की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में मोरवा निवासी 22 वर्षीय तनीश, वार्ड नंबर 4 पिलानी निवासी 26 वर्षीय पंकज सैनी, मोरवा निवासी 21 वर्षीय रोहित, वार्ड नंबर 34 पिलानी निवासी 25 वर्षीय मोहित बोयत और उसी वार्ड के 52 वर्षीय मानसिंह शामिल हैं।

पुलिस ने कार्रवाई से पहले साइबर पुलिस पोर्टल और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों की गहन समीक्षा की। इसके बाद संबंधित बैंकों से खाताधारकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर यह गिरफ्तारी की गई।

पुलिस टीम में एएसआई कमल सिंह, एएसआई सुभाष लांबा, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण और कांस्टेबल धर्मवीर शामिल थे।इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिली है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों के दुरुपयोग से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Related Articles