सीकर पुलिस ने ड्रग सप्लायर 2 सगे भाई पकड़े:प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की
सीकर पुलिस ने ड्रग सप्लायर 2 सगे भाई पकड़े:प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की

सीकर : सीकर जिले की थोई थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से ड्रग सप्लायर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार (20) और दिनेश कुमार (22) के रूप में हुई। आरोपी कांवट (सीकर) के रहने वाले हैं।
पुलिस को देख भागने लगे
पुलिस ने बताया कि थोई थाना पुलिस, बडिया मोड़ से रामसर, कांवट रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान सूरज कॉलोनी के पास दो युवक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर आते दिखे। पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों ने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने मौके पर आरोपियों की स्कूटी रुकवा ली और तलाशी ली गई।
तलाशी में आरोपियों के पास से 48 प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच अजीतगढ़ थानाधिकारी रिया चौधरी को सौंपी गई है। आरोपियों से ड्रग तस्करी के कई और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।