डाबला स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग:लोगों ने सीकर सांसद को सौंपा ज्ञापन, मेगा स्टेट हाईवे सड़क के निर्माण की मांग की
डाबला स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग:लोगों ने सीकर सांसद को सौंपा ज्ञापन, मेगा स्टेट हाईवे सड़क के निर्माण की मांग की

पाटन : पाटन क्षेत्र के डाबला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को सीकर सांसद अमराराम को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन नीमकाथाना में आयोजित जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा दिया गया। ज्ञापन में टनकपुर-दौराई ट्रेन और दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी ट्रेन का डाबला स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई। युवा नेता महेश गुर्जर और नरेंद्र सैनी ने बताया- डाबला क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्री दूर-दराज़ के इलाकों के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में इन ट्रेनों का ठहराव आमजन की सुविधा के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, नीमकाथाना से मावंडा, जीलो, डाबला निजामपुर, जौरासी नारनौल तक मेगा स्टेट हाईवे सड़क के निर्माण की भी मांग रखी गई। यह सड़क क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण बताई गई। इस अवसर पर नरेश सोनी, गुलशन शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।