[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में शहरी सेवा शिविर शुरू,100 से ज्यादा लोग पहुंचे:कैंप में हेल्थ चेकअप की सुविधा, सरकारी योजनाओं के बारे में भी मिल रही जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में शहरी सेवा शिविर शुरू,100 से ज्यादा लोग पहुंचे:कैंप में हेल्थ चेकअप की सुविधा, सरकारी योजनाओं के बारे में भी मिल रही जानकारी

सुजानगढ़ में शहरी सेवा शिविर शुरू,100 से ज्यादा लोग पहुंचे:कैंप में हेल्थ चेकअप की सुविधा, सरकारी योजनाओं के बारे में भी मिल रही जानकारी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ नगर परिषद के वीसी रूम में बुधवार को शहरी सेवा शिविर की शुरुआत की गई। इस मौके पर शिविर प्रभारी एटीपी उदय सिंह ने बताया- पहले दिन वार्ड नंबर 11 और 12 के 100 से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग कामों और योजनाओं को लेकर शिविर में जानकारी ली।

कैंप में पहले दिन दो पट्टे भी जारी किए गए। प्रभारी ने बताया- 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में साफ सफाई, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, यूडी टैक्स, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करना, नालियों व सीवरेज की मरम्मत, लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, फ्लैगशिप योजनाओं में आवेदन, केंद्रीय योजनाओं के आवेदन सहित मेडिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

कैंप का शेड्यूल

17 से 20 सितंबर तक नगर परिषद में वार्ड नं. 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20 और 33, 23 व 24 सितंबर तक जाट समाज भवन में वार्ड नं. 1 से 6, 25 से 26 सितंबर तक माली समाज भवन में, वार्ड नं. 7,8,9,10 व 15, 27 व 29 सितंबर को जेसीके गार्डन में लगेगा। फिर वार्ड नं. 48, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59 व 60, 1, 3 व 4 अक्टूबर को अग्रसेन भवन में वार्ड नं. 44, 45, 49, 50, 51, 52, 27, 36, 37 व 38, 6 से 9 अक्टूबर तक फतेहपुरिया भवन में लगेगा। वार्ड नं. 31, 33, 39, 32, 34, 35 व 43, 10 व 11 अक्टूबर को अम्बेडकर भवन होली धोरा में वार्ड नं. 40, 41, 42, 46 व 47, 13 व 14 अक्टूबर को नया बास क्लब में वार्ड नं. 23, 24, 25, 28 व 29, 15 अक्टूबर को भारत चौक भवन में वार्ड नं. 16, 17, 21, 22 व 26 और 16, 17 अक्टूबर को नगर परिषद के वीसी रूम में सभी वार्डों के लिए कैंप लगाए जाएंगे।

Related Articles