[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान गांव में कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान गांव में कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्यक्ष ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में बने कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। युवक एक दिन पहले लापता हुआ था, जिसकी परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया।

सूचना मिलते ही खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय चंदेल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान ढाणी बाढ़ान वार्ड नंबर 7 निवासी पंकज उर्फ बिल्लू (22) पुत्र राजेंद्र कुमार के रूप में हुई।मृतक के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे पंकज के पास किसी का फोन आया था। फोन आने के बाद वह बुलाने पर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। खेतड़ी नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

सोमवार शाम कुएं में शव दिखाई देने की सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुएं के पास मोबाइल का कवर, खून के धब्बे और पैरों के रगड़ने के निशान मिलने से हत्या की आशंका गहराती गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ढाणी बाढ़ान गांव का मुआयना किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एफएसएल टीम को मौके से साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए और पूरी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने को कहा।

युवक की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल के बाहर पहुंचे। उन्होंने हत्या का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। परिजनों ने शव लेने और पोस्टमॉर्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और हत्या का खुलासा नहीं होगा, तब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा।धरने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। खेतड़ी डीएसपी करणी सिंह, तहसीलदार सुनील मील और अन्य अधिकारी परिजन और ग्रामीणों से बातचीत के लिए मौजूद हुए। तीन घंटे तक चली वार्ता के बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी।

धरना समाप्त करने के लिए ग्रामीणों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं-वारदात में शामिल आरोपियों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और मृतक के छोटे भाई को संविदा पर नौकरी उपलब्ध करवाई जाए। डीएसपी करणी सिंह और तहसीलदार सुनील मील ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पर परिजन सहमत हो गए।डीएसपी करणी सिंह ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

इस मौके पर 11 लोगों की संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें पूर्व पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा को संरक्षक, तथा जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण, सुरेंद्र फौजी, राजेश सिंह निर्वाण, मनीष घुमरिया, प्रवीण सिंह शेखावत, हरिओम सिंह उसरिया, सुमित सिंह शेखावत, सोनू सिंह निर्वाण, जगदीश कुमावत, जयपाल सिंह और सत्यनारायण कसाना को सदस्य मनोनीत किया गया। धरने के दौरान संघर्ष समिति के अतिरिक्त प्रधान मनीषा गुर्जर, विशाल सिंह शेखावत, महेंद्र कुमावत, देशराज कुमावत, नवीन कुमावत, रणवीर सिंह, मनीराम, रामजीलाल, मनीष कुमार, रामजीलाल और कैप्टन सुरेश सिंह गादली सहित सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए।

पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर खेतड़ी हॉस्पिटल में रखवाया और मौका मुआयना किया।

पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर खेतड़ी हॉस्पिटल में रखवाया और मौका मुआयना किया।
हत्या का आरोप लगाते हुए खुलासा करने की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए।
हत्या का आरोप लगाते हुए खुलासा करने की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए।
धरने की सूचना के बाद खेतड़ी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
धरने की सूचना के बाद खेतड़ी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

Related Articles