चिड़ावा में पानी की कमी से परेशान हुए लोग:वार्ड 28 के लोगों ने जलदाय विभाग में प्रदर्शन किया, अधिकारी बोले- जल्द समाधान करेंगे
चिड़ावा में पानी की कमी से परेशान हुए लोग:वार्ड 28 के लोगों ने जलदाय विभाग में प्रदर्शन किया, अधिकारी बोले- जल्द समाधान करेंगे

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा शहर के वार्ड नंबर 28 में बालाजी मंदिर के पास पिछले एक महीने से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी गंगाधर ने बताया- वार्ड में लगी पानी की मोटर पिछले 6 दिनों से पूरी तरह बंद है। मोटर चलाने वाले कर्मचारी ने अपनी चाबी कई लोगों को दे रखी है। इससे मोटर का सही संचालन नहीं हो पा रहा है। वहीं, निवासी रूपा शर्मा ने बताया- तीन महीनों से पानी की काफी किल्लत है। विभाग के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने धरने की चेतावनी भी दी है।
विभाग ने समाधान का आश्वासन दिया
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। कुएं में पानी का स्तर कम होने से मोटर जल गई थी। विभाग ने नई मोटर लगा दी है। विभाग ने दो विकल्प सुझाए हैं। पहला, विश्वकर्मा मंदिर या पिलानी-खेती रोड के ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति। दूसरा, पास के कन्या विद्यालय के ट्यूबवेल से पाइपलाइन बिछाना। भीलवाड़ा से बोरिंग मशीन मंगवाकर कुएं को और गहरा करने का भी निर्णय लिया गया है।
प्रदर्शन में मुकेश शर्मा, नरोत्तम शर्मा, बजरंग लाल, संदीप शर्मा, सुमन देवी, पाना देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, सीताराम, रेखा और सरिता जांगिड़ सहित कई स्थानीय निवासी शामिल थे।