खेतड़ीनगर के प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता:कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक और एथलेटिक्स टूर्नामेंट, 20 टीमें हिस्सा ले रही
खेतड़ीनगर के प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता:कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक और एथलेटिक्स टूर्नामेंट, 20 टीमें हिस्सा ले रही

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69वीं ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एसीबीईओ प्रथम राजेश कुमावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
अतिथियों ने मां सरस्वती के फोटो पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक गुर्जर ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। उन्होंने बताया- ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देना जरूरी है। राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है।
एसीबीईओ कुमावत ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी जीवन के लिए जरूरी है। प्रतियोगिता संयोजक ब्रह्मानंद दोचानिया ने बताया- कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक और एथलेटिक्स में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दोनों वर्गों में 10-10 टीमें शामिल हैं।
उद्घाटन मैच में कबड्डी का मुकाबला करियर अकेडमी बसई और राउमावि खेतड़ी नगर के बीच हुआ। बसई की टीम ने खेतड़ी नगर को हराकर जीत दर्ज की। कार्यक्रम में हरिराम गुर्जर, बबलू अवाना, एड. महिपाल दौराता, प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया,पूनम बौछवाल, अर्जनराम, दीपक कुमार, उम्मेद सिंह, नरेश कुमार, भीखाराम धायल, अर्जुनराम, कुलदीप मान, संपत्त, किरण समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।